मृदा संरक्षण (Soil conservation)

Submitted by admin on Fri, 12/18/2009 - 17:15
मृदा अपरदन की मात्रा को कम करने के लिए उठाए जाने वाले सभी प्रभावकारी कदम।

Soil conservation implies all the effective measure taken to reduce the amount of soil erosion.

वह क्रिया जिसके अंतर्गत विविध प्रकार से मिट्टी की उर्वरता को बनाये रखने का प्रयास किया जाता है। मिट्टी को अपने स्थान पर स्थिर रखना, उर्वरता में अभिवृद्धि करना, उर्वर तत्वों की अपेक्षित मात्रा तथा अनुपात को बनाये रखना और दीर्घ-काल तक उत्पादन प्राप्त करते रहने के लिए इसकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना आदि मृदा संरक्षण के प्रमुख उद्देश्य होते हैं।

मृदा संरक्षण के लिए किये जाने वाले प्रमुख उपाय इस प्रकार हैं- खेत की मेड़बंदी, जल निकास का उचित प्रबंध, वैज्ञानिक विधि से खेत की जुताई, वृक्षारोपण, फसलों को हेरफेर कर बोना (शस्यावर्तन), वृक्षों के कटाव तथा पशुओं द्वारा चराई आदि पर नियंत्रण, उर्वरकों एवं खादों का संतुलित प्रयोग, आवरण फसलों, अवशिष्ट जैव पदार्थों का उपयोग आदि।