एक सुव्यवस्थित नाला बंधचिकनी मिट्टी द्वारा निर्मित यह संरचना नाला के ढलान को काटते हुए बनाई जाती है। यह संरचना अपवाह वेग को कम करने, भूमि में जल रिसाव के बढ़ाने तथा नमी को संरक्षित करने के उद्देश्य से बनाई जाती है। यह संरचना मृदा एंव जल संरक्षण के साथ साथ भूजल का स्तर बढ़ाती है एंव रबी की फसल के लिये सिंचाई का जल भी उपलब्ध करवाती है।
नाला बंध की संचय सीमा से अतिरिक्त अपवाह को सुरक्षित निकालने के लिये विभिन्न प्रकार के स्पिल-वे का निर्माण किया जाता है।