विपथक बंध (Diversion bunds) / नालियां

Submitted by admin on Sat, 09/06/2008 - 12:18
ईट को सिमेंट द्वारा चुनाई कर बनाया गया एक विपथक बंधईट को सिमेंट द्वारा चुनाई कर बनाया गया एक विपथक बंधइनका निर्माण वर्षाजल अपवाह को सुरक्षित जल संग्राहक तालाबों / बांधो में पहुंचाना होता है। ये एक प्रकार की नालियां होती है जिन्हें ढलान के निचले हिस्से में 0.5 प्रतिशत से 1.0 प्रतिशत तक का ढाल देकर बनाया जाता है। यह जल संग्रहण तालाबों (Water harvesting ponds) का अभिन्न हिस्सा है। विपथक बंधों को स्थायित्व प्रदान करने के लिये सिमेन्ट लाईनिंग, ईंट की दीवार अथवा घास पर्त का प्रयोग किया जाता है