नदी अपहरण (River capture, river piracy or beheading)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 15:47
एक प्राकृतिक प्रक्रम जिसके द्वारा एक प्रबल नदी अपने शीर्ष की ओर अधिक अपरदन करके अपने समीप प्रवाहित होने वाली अन्य नदी के जल को अपनी धारा में मिला लेती है। नदी अपहरण की क्रियाएं अधिकांशतः नदी की युवावस्था में उसके शीर्ष अपरदन द्वारा होती हैं। नदी के शीर्ष अपरदन से जलविभाजक पीछे हटता जाता है जिससे दो नदियां परस्पर जुड़ जाती हैं। जिस नदी का तल नीचा होता है उसमें उच्चतल वाली नदी का जल गिरने लगता है और धीरे-धीरे नदी का आंशिक अथवा पूर्ण अपहरण हो जाता है। नदी अपहरण की क्रिया क्षैतिज अपरदन तथा नदी विसर्प के प्रतिच्छेदन द्वारा भी होती है किंतु इनकी आवृत्ति प्रायः कम होती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -