नदी और बच्चा

Submitted by admin on Mon, 10/28/2013 - 15:56
Source
काव्य संचय- (कविता नदी)
बच्चा नदी पार कर रहा है
और नदी बिलकुल
बच्चा हो आई है
और बच्चे के पीछे-पीछे भाग रही है।

बच्चा माँ के पास आकर रुक जाता है
और नदी है
कि भागी जाती है।