नदी के लिये व्यक्तिगत अधिकार की माँग

Submitted by editorial on Mon, 09/17/2018 - 13:40
Source
डाउन टू अर्थ, सितम्बर, 2018
ग्लोबल वार्मिंगग्लोबल वार्मिंगकोलम्बिया के संवैधानिक न्यायालय के समक्ष अंचिकाया नदी के व्यक्तिगत अधिकारों को मान्यता देने के लिये अमाइकस ब्रीफ प्रस्तुत

अन्तरराष्ट्रीय कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कोलम्बिया की अंचिकाया नदी को कानूनी रूप से व्यक्तिगत अधिकार प्रदान करने के लिये एक अमाइकस ब्रीफ दायर किया है। गैर लाभकारी संस्थाओं-अर्थ लॉ सेंटर, इंटरनेशनल रिवर्स एंड द इंटरनेशनल नेटवर्क अॉफ ह्यूमन राइट्स ने यह कदम उठाया है।

अंचिकाया नदी कोलंबियन पैसिफिक महासागर के जैवविविधता वाले क्षेत्र के विस्तृत भूभाग पर बहती है। ब्रीफ में यह माँग भी सम्मिलित है कि कोलंबिया की हर नदी के व्यक्तिगत अधिकार को मान्यता मिलनी चाहिए, साथ ही प्रभावितों को सन्तोषजनक मुआवजा भी।

यह मामला 17 वर्ष तक चले कानूनी लड़ाई को दौरान आया, जब 2001 में बाँध प्रबन्धकों ने लगभग 500,000 क्यूबिक मीटर गाद अंचिकाया नदी में बहा दिया था और इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले अफ्रो-कोलंबियन समुदाय व नदी का पारिस्थितिकी तंत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। इससे पहले 2017 में कोलंबिया ने अत्रातो नदी व पूरे कोलंबियन अमेजन को व्यक्तिगत अधिकारों को मान्यता प्रदान की थी।

सबसे पुराना ग्लेशियर पिघलना शुरू

आर्कटिक पर कई तरह की खबरें छपीं। इन खबरों में कहा गया कि ये अकल्पनीय गति से पिघल रही है और जलवायु परिवर्तन ने जहाजों के लिये आर्कटिक रूट से जाने के रास्ते बना दिये हैं। वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की थी कि बहुत पहले ही आर्कटिक की बर्फ समाप्त हो सकती है। लेकिन इन सभी खबरों के साथ बर्फ से लदी आर्कटिक की तस्वीर लगाई गई।

दरअसल परेशान होने का एक बहुत बड़ा कारण आखिरी बर्फिला क्षेत्र है, जिसमें सबसे गहरी और पुरानी जमी हुई बर्फ है, जो अब पिघलनी शुरू हो चुकी है। यह क्षेत्र ग्रीनलैंड के उत्तर में स्थित है। यहाँ की बर्फ भीषण गर्मी के मौसम के दौरान भी चट्टान की तरह कठोर रहती है, पर अब यह टूटनी शुरू हो चुकी है।

ऐसा वर्ष में एक बार नहीं बल्कि दो बार घटित हो चुका है। हालांकि अब कुछ वैज्ञानिक उन धारणाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं जिनमें यह अनुमान लगाया गया है कि आर्कटिक का कौन-सा क्षेत्र जलवायु परिवर्तन के असर के बावजूद लम्बे समय तक टिका रह सकता है।

अॉस्ट्रेलिया में भयानक सूखा

ऑस्ट्रेलिया के बड़े भाग में सूखा पड़ रहा है। तीन महीने में सूखे के और भयावह होने के आसार हैं। इससे शीतकाल में बेमौसम बुश फायर उत्पन्न हो रही है। इसे किसानों ने अब तक के सबसे भयावह सूखे की संज्ञा दी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शीतकाल पहले के मुकाबले थोड़ा गर्म रहेगा।

बसंत का मौसम औसत से अधिक गर्म रहेगा। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्थिति पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में सूखे की स्थिति को और भयावह करेगी। ऐसी सम्भावना है कि नवम्बर तक, दक्षिणी गोलार्द्ध ग्रीष्म के शुरुआती समय में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर हिस्से में होने वाली औसत वर्षा में कमी आएगी।

ऑस्ट्रेलिया के कुछ भागों के चारागाह और उपजाऊ भूमि का एक बहुत बड़ा हिस्सा वर्षा की कमी और आगामी मौसम में औसत तापमान में वृद्धि के कारण जल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूरे न्यू साउथ वेल्स का हिस्सा, जो सबसे घनी आबादी वाला हिस्सा है, सूखे की चपेट में है। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबिल ने किसानों को आपातकाल राहत फंड प्रदान करने की घोषणा की है।


TAGS

earth law center, earth law center jobs, earth law center internship, earth law center internships, earth law center facebook, earth law center staff, earth law center snake river dams, what is earth law?, earth law center twitter, rights of the river, amazon river legal rights, river as a legal person, rivers with human rights, ecuador river rights, atrato river rights, new zealand river rights, international rivers and the international network of human rights, which river is called international river, international river of india, international river name, which is international river, international rivers jobs, international river of the world, which river is known as international river, international river name in india, anchicaya river, Images for anchicaya river, Arctic glacier melting start, Why is the Arctic ice melting?, What is the rate of glacier melting?, How does temperature affect glaciers?, What is glacial melting?, polar ice caps melting facts, why are the polar ice caps melting, causes of melting glaciers, effects of melting glaciers, polar ice caps melting effects, how fast are glaciers melting, melting of glaciers causes and effects, polar ice caps melting 2017, Terrible drought in australia, What causes a drought in Australia?, Where is the drought in Australia?, What is the largest drought?, When did the drought in Australia start?, Is a drought a natural disaster?, What caused droughts?, How is a drought measured?, Who is affected by drought?, What are the details of droughts?, What was the longest drought in history?, What was the longest drought?, Where are droughts most common?, When was the longest drought in Australia?, What are some interesting facts about droughts?, What are the effects of drought?, When was the longest drought in Australia?, What are some interesting facts about droughts?, What are the effects of drought?, What are the main causes of droughts?, Can a drought be predicted?, How are droughts caused?, What are the main causes of drought?, What will happen if it does not rain for a long time?, What can we do to reduce drought?, What is the Palmer Hydrological Drought Index?, What are types of drought?, What is drought and its causes?, What are the impacts of drought?, What is a drought warning?, How do you survive a drought?, Is Texas still in a drought?, When was the last drought?, How Did drought affect the Dust Bowl?, How can you prepare for a drought?, What countries are affected by drought?, Where was the Dust Bowl located?, How is a drought defined?, Where are earthquakes most common?, australia drought 2018, tamworth australia drought, australia drought climate change, human causes of drought in australia, perth drought, new south wales drought, drought in australia case study, map of australia.