ओशमा क्यूशिओ के दक्षिण में तीन छोटे-छोटे द्वीपों के समूह को कहते हैं। इनपर जापान का अधिकार है। यह 30 डिग्री 50फ़ उ.अ. तथा 130 डिग्री पू.दे. पर स्थित है। पश्चिम से पूर्व की ओर इन द्वीपों के नाम क्यूरोशिमा, आयोशिमा तथा टकेशिमा हैं। क्युरोशिमा की उँचाई 2,475 फुट है तथा आयोशिमा में 2,480 फुट की ऊँचाई पर एक ज्वालामुखी स्थित है।
(वि.चं.मि.)
(वि.चं.मि.)