Source
डॉ भगत सिंह सेवा ट्रस्ट, नई दिल्ली
'पानी रे पानी' फिल्म एक एनिमेशन फिल्म है। बच्चों के लिये बनी इस फिल्म में बड़ों के सीखने के लिए भी काफी कुछ है।
इस फिल्म में यह बताने का प्रयास किया गया है कि हमारे सब ओर पानी ही पानी है लेकिन पीने के लिये बूंद भी नहीं है, यानी एक ओर बाढ़ है तो दूसरी ओर सुखाड़। कुछ लोग काम करते समय नल खुला छोड देते हैं तो दूसरी ओर कुछ बूंद-बूंद के लिये तरस रहे हैं। ऐसी समस्या का क्या उपाय हो सकता है। कैसे करें हम अपने पानी का प्रबंधन...जानने के लिये देखिये यह फिल्म....