Source
नेचर फाउंडेशन इंडिया

पहली मिटटी के बर्ड हाउस, दूसरा कृत्रिम घोंसले, तीसरा जलकुम्भी के पदार्थ जोकि उन्हें डी.पी.एस. नोएडा के छात्रों ने सिखाया। बच्चों ने पूरा पक्षी विहार घूमा तथा बाद में अपने अनुभव लिखकर रेंजर जेएम बनर्जी को सौंपे।
इस मौके पर प्रभागीय वन अधिकारी श्री प्रभाकर ने बच्चों को टी शर्ट, कैप और बिल्ले भी वितरित किये। श्री रॉय (पक्षी वैज्ञानिक), मनोज (वन रक्षक), मनता सिद्धू , जगदीश राम आदि ने इन बच्चों को पक्षियों से संबंधित बातों से अवगत कराया। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन नेचर फाउंडेशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक राकेश खत्री ने किया।
