पवन या हवा (Wind)

Submitted by Hindi on Sat, 05/07/2011 - 13:18
भूतल के ऊपर (वायुमंडल में) किसी दिशा में किसी गति से होने वाला वायु संचार। पवनें अधिकांशतः क्षैतिज रूप में चलती हैं किंतु लम्बवत् संचार भी पाया जाता है जिसकी आवृत्ति कम होती है। संचार या प्रवाहित होने की अवधि के अनुसार पवनें मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं- 1. नियतवाही, सनातनी, स्थाई या ग्रहीय पवनें, जो वर्ष पर्यन्त एक नियतदिशा में चलती हैं। जैसे –व्यापारिक पवन, पछुआँ पवन, ध्रुवीय पवन आदि। 2. अस्थाई या मौसमी पवनें जिनकी दिशा परिवर्तनीय होती है और अवधि अनिश्चित तथा छोटी होती है। इन पवनों में मानसूनी पवनें, स्थल समीर, सागर समीर, पर्वत समीर, घाटी समीर आदि उल्लेखनीय हैं। इनके अतिरिक्त चक्रवात, प्रति चक्रवात आदि वायु विक्षोभ के विभिन्न रूप हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -