सीजे अनुराग ने खोली पानी वितरण में धांधलेबाजी की पोल

Submitted by Hindi on Fri, 09/02/2011 - 14:10
Source
आईबीएन-7, 14 जून 2011


दमोह। दमोह मध्य प्रदेश के दमोह में पानी की भारी किल्लत की वजह से प्रशासन टैंकरों के जरिए रोज नागरिकों को पानी उपलब्ध कराता है। इस पर जो खर्च आता है उसे कागजों पर कई गुना दिखा कर सरकारी अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं। सिटिजन जर्नलिस्ट अनुराग हजारी पिछले 11 साल से पानी के माफिया के खिलाफ जंग लड़ रहे है।
 

इस खबर के स्रोत का लिंक: