Source
साक्ष्य मैग्जीन 2002
नीली मौजें
सारा दिन
नंगे साहिल के पांव को चूमती हैं
रेत के नन्हें-नन्हें घरौंदे तोड़ती हैं
साहिल की चमकीली रेत पे खिलती हैं
थोड़ी-थोड़ी देर के बाद
गले लगाकर साहिल को
भूरे समुंदर की अजमत के गुण गाती हैं
और समुंदर
मुट्ठी भरकर
अपना खजाना सब को लुटाता रहता है
मैं भी अपने बस्ता में
सीप, शंख, मोती लाया था
जब भी तेरी याद आती है
शंख कान पर धरता हूं
बुरी सदाएं सुनता हूं
उर्दू कविता
सारा दिन
नंगे साहिल के पांव को चूमती हैं
रेत के नन्हें-नन्हें घरौंदे तोड़ती हैं
साहिल की चमकीली रेत पे खिलती हैं
थोड़ी-थोड़ी देर के बाद
गले लगाकर साहिल को
भूरे समुंदर की अजमत के गुण गाती हैं
और समुंदर
मुट्ठी भरकर
अपना खजाना सब को लुटाता रहता है
मैं भी अपने बस्ता में
सीप, शंख, मोती लाया था
जब भी तेरी याद आती है
शंख कान पर धरता हूं
बुरी सदाएं सुनता हूं
उर्दू कविता