SANDRP

Submitted by bipincc on Mon, 08/03/2009 - 20:58
संपर्क व्यक्ति
हिमांशु ठक्कर, स्वरूप भट्टाचार्य, गणेश गौड़
ईमेल
cwaterp@vsnl.com
फोन न.
91-11-27484654/55
डाक पता/ Postal Address
86 डी, ए.डी. ब्लाक शालीमार बाग, दिल्ली - 110088

 

सैण्ड्रप पानी से संबंधित मुद्दों पर कार्यरत व्यक्तियों एवं संगठनों का एक अनौपचारिक नेटवर्क है। सैण्ड्रप की रूचि के क्षेत्र के अंतर्गत पानी से संबंधित सभी मुद्दे शामिल है, जबकि ज्यादा फोकस दक्षिण एशिया में और खासकर भारत में बड़े बांधों से जुड़े मुद्दों पर है। इन मुद्दों पर काम करने का सैण्ड्रप का लक्ष्य काफी व्यापक है ताकि लोकतंत्र, लोगों एवं पर्यावरण को वाजिब महत्व मिले। नेटवर्क ने 1998 से काम करना शुरू किया है और इनकी गतिविधियों में शोध, दस्तावेजीकरण, नीति विश्लेषण, प्रकाशन, जानकारी प्रसार करना, एड्वाकेसी, नेटवर्क बनाना एवं इन मुद्दों से जुड़े संगठनों एवं लोगों के बीच जागरूकता निर्माण करना शामिल है। सैण्ड्रप एक पत्रिका ‘‘डैम्स, रिवर्स एंड पिपुल’’ प्रकाशित करती है।


  

प्रकाशन: सैण्ड्रप ने पानी से संबंधित मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रकाशित किए हैं। देखें सैण्ड्रप के प्रकाशन की सूची

 

 

 

वेबसाइट : www.sandrp.in