सैण्ड्रप पानी से संबंधित मुद्दों पर कार्यरत व्यक्तियों एवं संगठनों का एक अनौपचारिक नेटवर्क है। सैण्ड्रप की रूचि के क्षेत्र के अंतर्गत पानी से संबंधित सभी मुद्दे शामिल है, जबकि ज्यादा फोकस दक्षिण एशिया में और खासकर भारत में बड़े बांधों से जुड़े मुद्दों पर है। इन मुद्दों पर काम करने का सैण्ड्रप का लक्ष्य काफी व्यापक है ताकि लोकतंत्र, लोगों एवं पर्यावरण को वाजिब महत्व मिले। नेटवर्क ने 1998 से काम करना शुरू किया है और इनकी गतिविधियों में शोध, दस्तावेजीकरण, नीति विश्लेषण, प्रकाशन, जानकारी प्रसार करना, एड्वाकेसी, नेटवर्क बनाना एवं इन मुद्दों से जुड़े संगठनों एवं लोगों के बीच जागरूकता निर्माण करना शामिल है। सैण्ड्रप एक पत्रिका ‘‘डैम्स, रिवर्स एंड पिपुल’’ प्रकाशित करती है।
प्रकाशन: सैण्ड्रप ने पानी से संबंधित मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रकाशित किए हैं। देखें सैण्ड्रप के प्रकाशन की सूची
वेबसाइट : www.sandrp.in