संगामी (Confluent)

Submitted by Hindi on Mon, 05/03/2010 - 09:40
एक सहायक सरिता जो किसी स्थल (संगम) पर मुख्य नदी में मिल जाती है और उसके आगे एक साथ प्रवाहित होती है। संगामी नदी प्रायः समान आकार वाली नदी में मिलती है। उदाहरणार्थ, यमुना नदी एक संगामी नदी है जो प्रयाग में गंगा नदी में मिलकर आगे की ओर मिश्रित धारा के रूप में प्रवाहित होती है।