Source
आईबीएन-7, 12 सितंबर 2012
जहां एक तरफ खंडवा में नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध के विस्थापितों द्वारा किए जा रहे जल सत्याग्रह के आगे सरकार को झुकना पड़ा तथा मध्य प्रदेश सरकार ने खंडवा के विस्थापितों की मांग मान ली है। वहीं दूसरी तरफ हरदा के विस्थापित किसान नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के जलस्तर घटाने के मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे किसानों को सरकार पुलिस द्वारा पानी से जबरन बाहर निकाल रही है। हरदा में किसान इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 262 से 260 मीटर करने मांग पर सत्याग्रह कर रहे है। सरकार का कहना है कि वह इस परियोजना का मुआवजा बांट चुकी है और इस साल सिर्फ एक बार ही बांध को उसकी पूरी क्षमता 262.13 मीटर तक भरा गया है।