स्थलमंडल (Lithosphere in Hindi)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 12:23

स्थलमंण्डलः
वायुमण्डल तथा जलमण्डल (Hydrosphere) से भिन्न पृथ्वी का पथरीला या ठोस भाग। अधिकांश लेखक इस शब्द का प्रयोग पृथ्वी की बाहरी पतली पर्पटी तक ही सीमित रखते हैं क्योंकि उससे नीचे के भू-भाग को उनके अनुसार ‘barysphere-गुरूमंण्डल’ या ‘centrosphere-केंन्द्र मंडल’ की संज्ञा दी जाती है।


स्थलमंडल (Lithosphere in Hindi)

स्थलमंडल

Word Explanation


That portion of the earth which is composed predominantly of rocks, together with everything in this rocky crust.

अन्य स्रोतों से

Lithosphere in Hindi (स्थल मंडल)


कठोर एर्पटी (crust) जो पृथ्वी के आंतरिक गुरुमंडल (harysphere) को ढके हुए हैं। भूमंडल पर यह एक ऐसी पतली परत के रूप में है, जिसमें सियाल (sial) और सीमा (sima) दोनों शामिल हैं। इस परत के अंदर अवसादों का एक आवरण पाया जाता है।