नई दिल्ली। सिटिज़न जर्नलिस्ट सुनीता एक हाउसवाइफ हैं। उनके मुताबिक घर के कामकाज के दौरान थोड़ी सी समझदारी से बहुत सा पानी बचाया जा सकता है। घरों में लगे RO Water System पानी की बर्बादी की एक बहुत बड़ी वजह है।
RO System पानी को साफ करने के दौरान पीने लायक साफ पानी और गंदे पानी को अलग कर देता है। यानी जितना पानी इस्तेमाल के लिए साफ होता है उतनी ही मात्रा में पानी बर्बाद होता है। लेकिन RO से निकला गंदा पानी घरों में सप्लाई होने वाले पानी जितना साफ होता है। जिन इलाकों में पानी गंदा आता है वहां RO System का इस्तेमाल जरूरी है लेकिन ये जरूरी नहीं कि उससे निकलने वाले पानी को बर्बाद किया जाए।
सुनीता अपने RO System के पास एक बर्तन हमेशा तैयार रखती हैं ताकि दिन भर में जमा पानी को अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। दिन भर में इस तरह हम काफी पानी बचा सकते हैं जिसका इस्तेमाल बर्तन धोने, साफ-सफाई और पेड़ों में पानी देने के लिए किया जा सकता है।
Source
आईबीएन-7