Shale in hindi (शेल)

Submitted by Hindi on Mon, 04/19/2010 - 12:44
एक सूक्ष्मकणिक, अपरदी, अवसादी शैल जो सिल्ट और मृत्तिका-प्रमाप के कणों से बना होता है। इस शैल में मृत्तिका खनिजों के साथ-साथ मृत्तिका तथा सिल्ट-प्रमाप के क्वार्टज़, फेल्डस्पार, कैल्साइट, डोलोमाइट तथा अन्य खनिज भी होते हैं। इसमें विखंडनीयता (fissility) विद्यमान होने के कारण, इसे पंकाश्म से भिन्न किया जा सकता है।