Spilite in hindi (स्पिलाइट)

Submitted by Hindi on Tue, 04/20/2010 - 14:18
एक प्रकार का बैसाल्टी शैल जो सामान्यतः स्फोटगर्ती (vesicular) या वातामकी (amygdaloidal) होता है और जिसमें फैल्डस्पार एल्बाइटीभूत अवस्था में पाए जाते हैं। पाइरॉक्सीन या ऐम्फिबोल इस शैल में थोड़े-बहुत परिवर्तित रूप में मिलते हैं और इसमें कभी-कभी सर्पेन्टीनीभूत ऑलिविन भी विद्यमान हो सकता है।