तापीय प्रदूषण (Thermal pollution)

Submitted by Hindi on Thu, 05/27/2010 - 16:39
पर्यावरण के किसी भाग में अधिक तापयुक्त अवयवों के प्रविष्ट होने से उसका तापमान अपने परिवेशी (समीप के) पर्यावरण से अधिक हो जाने से हानिकारक बन जाता है। नगरीय तथा औद्योगिक क्षेत्रों में तापीय प्रदूषण सामान्य घटना है।