वैकेंसी - कम्युनिकेशन ऑफिसर (Vacancy - Communication Officer)

Submitted by RuralWater on Sat, 10/28/2017 - 16:12
Source
इण्डिया वाटर पोर्टल (हिन्दी)


पद - कम्युनिकेशन ऑफिसर
स्थान - बंगलुरु़
संस्थान - अर्घ्यम
आवेदन की अन्तिम तिथि - 10 नवम्बर 2017

संगठन के बारे में


अर्घ्यम एक भारतीय जन कल्याण संगठन है। इसकी स्थापना सन 2001 में रोहिणी नीलेकणी ने निजी दान से की थी। संगठन की शुरुआत ‘सबको साफ पानी हमेशा’ के उद्देश्य के साथ हुई थी।

अर्घ्यम का मुख्य फोकस देश की सबसे बड़ी समस्या सभी को पीने के लिये साफ पानी मुहैया कराने व स्वच्छता पर है। अर्घ्यम ग्रांट व राष्ट्रीय, राज्यीय व स्थानीय सरकारों, सिविल सोसाइटीज और अकादमिक संस्थानों के साथ मिलकर 20 राज्यों में काम कर रहा है और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इसको पहचान मिल चुकी है। संगठन नए प्रयोगों व मूल्यों के लिये काफी लोकप्रिय है।

हम ऐसे लोगों की छोटी टीम हैं, जो भारत के नागरिकों के लिये कुछ कर गुजरने के साझा सपने व जुनून को पूरा करने के लिये काम कर रहे हैं। हमारे बारे में अधिक जानकारी के लिए www.arghyam.org वेबसाइट देखें।

दायित्व

 

 

ऑपरेशनल सपोर्ट

1. अर्घ्यम के लिये नियमित तौर पर स्तरीय संचार मेटेरियल मसलन वार्षिक रपट, केस स्टडीज, पर्चा आदि विकसित करना व इसमें सहयोग देना।
2. विभिन्न टीमों की संचार से सम्बन्धित आवश्यकताएँ पूरी करने के लिये उनसे सम्पर्क कर बातचीत करना और यह सुनिश्चित करना कि उनकी जरूरतें पूरी हो जाएँ।
3. एडवोकेसी के लिये तरह-तरह के दस्तावेज तैयार करना और दर्शकों तथा प्रकाशकों के लिये पब्लिकेशन कैलेंडर बनाने में सहयोग करना।
4. बाहरी संचार के लिये साक्ष्य पर आधारित सिफारिशें करने के वास्ते संगठन के लिये निगरानी में व मूल्यांकन ढाँचे के साथ काम को अंजाम देना।
5. सेवा प्रदाताओं (डिजाइनर, प्रिंटर, वेब एक्सपर्ट, सम्पादक, लेखक, सलाहकार, मीडिया प्लानर इत्यादि) के साथ गहरी, दीर्घकालिक व पारस्परिक फायदे वाली साझेदारी विकसित करना।
6. बाहरी दर्शकों के लिये अर्घ्यम के कोर प्रोग्राम की दृश्यता बनाने के लिये प्रिंट मीडिया में स्टोरीज व अन्य तरीकों की शिनाख्त करना व इस सम्बन्ध में सुझाव देना।
7. अर्घ्यम की वेबसाइट की देखरेख व रखरखाव।
8. कॉन्फ्रेंस, इवेंट्स व सेमिनार में स्टॉल्स व बूथ का प्रबन्धन करना व इसमें सहयोग देना।
9. अर्घ्यम के नए मीडिया प्रेजेंस को विकसित व प्रबन्धन करना।

अन्य

1. संगठन की शिक्षा में योगदान के साथ ही सकारात्मक माहौल तैयार करना ताकि संचार के उन्नत माध्यमों की मदद से कर्मचारियों और भागीदारों को सिखाया जा सके व उनका विकास हो सके।
2. संगठन के सहयोगियों के साथ सम्बन्ध मजबूत करना व प्रभावी रूप से कार्य सुनिश्चित करने में सहयोग देना।

शैक्षणिक योग्यता, अनुभवन व पेशेवर गुण

1. बेहतरीन अकादमिक रिकॉर्ड के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मास कम्युनिकेशन व जर्नलिज्म/डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री।
2. डेवलपमेंट सेक्टर में कम-से-कम 2-4 वर्षों का अनुभव, खासकर कम्युनिकेशन/एडवोकेसी के क्षेत्र में काम।
3. संचार से सम्बन्धित मेटेरियल तैयार करने व उन्हें प्रसारित करने की जानकारी।
4. साझा लक्ष्य प्राप्त के लिये कई समूहों व साझेदारों को एक मंच पर लाकर काम करने की क्षमता।
5. सभी स्तरों के लोगों के साथ गैर-संरक्षक तरीके से काम करने में दक्षता।
6. अंग्रेजी में अच्छा लिखने व बोलने का हुनर।
7. वर्ड, एक्सेल व पावर प्वाइंट में निपुण।
8. यात्रा करने के इच्छुक।
9. वाश सेक्टर के बारे में बेहतर समझ हो, तो अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

व्यक्तिगत गुण :

1. डेवलपमेंट सेक्टर में रुचि व इस सेक्टर की समझ हो। साथ ही प्रतिवाद, विश्लेषण और सिविल सोसाइटी की भूमिका के आधार पर सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हों।
2. जुनून, आत्मविश्वास और अलग-अलग तरह के दर्शकों को सरल तरीके से मुद्दों के बारे में बताने की क्षमता हो।
3. उत्कृष्ट पारस्परिक कौशल के साथ ही बहुविषयक व तेज गति से काम करने वाली टीम में आजादी से काम करने में समर्थ हों।

पारितोषिक :

प्रतियोगी व अनुभव तथा क्षमता के अनुरूप

स्थान- बंगलुरु
इस पद के लिये आवदेन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ताजा बायोडाटा jobs@arghyam.org पर मेल करें। मेल के सब्जेक्ट लाइन में “APPLICATION FOR THE POST OF OFFICER –COMMUNICATIONS” लिखना अनिवार्य है।


नोट - आवेदन करने की अन्ति तिथि 10 नवम्बर 2017 है।

अधिक जानकारी के लिये अटैचमेंट देखें