वेलांचली धारा (Littoral current)

Submitted by Hindi on Sat, 05/14/2011 - 14:42
सागरतट के निकट तथा उसके लगभग समानान्तर प्रवाहित होने वाली समुद्री धारा। जब पवन वेग से उत्पन्न सागरीय तरंगें सागर तट से आड़े रूप में टकराती हैं, तब पीछे लौटता हुआ अधिकांश जल तट के सामान्तर वेलांचली धारा के रूप में प्रवाहित होने लगता है। इसके द्वारा भूमिज पदार्थ सागर (गहराई) की ओर स्थानांतरित कर दिये जाते हैं. गति मंद होने के कारण इसे वेलांचली प्रवाह (littoral drift) भी कहते हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -