Source
हिमालयी पर्यावरण शिक्षा संस्थान मातली, उत्तरकाशी
अब तो सड़कों पर आओ ओ शब्दों के सौदागर,
अब तो होश में आ जाओ शब्दों के कारीगर,
सेमिनार में लेखक जी बात करें मज़दूरों की
एयर कंडीशन में बैठे चिंता है मज़दूरों की
चरित्रहीन सत्ता त्यागों ओ शब्दों के कारीगर
संसद में कुछ प्रश्न उठे और उठते ही बैठ गए
उत्तर जिनके पास न था उत्तर देकर बैठ गए
बात सड़क पर उठवाओ ओ शब्दों के सौदागर
फाइल में कुछ पेड़ लगे पहुंचे मंत्री जी के घर
फाइल से कुछ पेड़ कटे पहुंचे संतरी जी के घर
इनकी फाइल खुलवाओ ओ शब्दों के सौदागर
गांव शहर के नामों पर अब लाशों की मंडी है
जनमन सारा झुलस गया राजधानियां ठंडी हैं
राजधानियां सुलगाओं ओ शब्दों के सौदागर
झंडेजी की जय बोलो डंडे जी की जय बोलो
सांस रोककर खड़े-खड़े अधिनायक की जय बोलो
इसको दोहराते जाओ ओ शब्दों के सौदागर।
अब तो होश में आ जाओ शब्दों के कारीगर,
सेमिनार में लेखक जी बात करें मज़दूरों की
एयर कंडीशन में बैठे चिंता है मज़दूरों की
चरित्रहीन सत्ता त्यागों ओ शब्दों के कारीगर
संसद में कुछ प्रश्न उठे और उठते ही बैठ गए
उत्तर जिनके पास न था उत्तर देकर बैठ गए
बात सड़क पर उठवाओ ओ शब्दों के सौदागर
फाइल में कुछ पेड़ लगे पहुंचे मंत्री जी के घर
फाइल से कुछ पेड़ कटे पहुंचे संतरी जी के घर
इनकी फाइल खुलवाओ ओ शब्दों के सौदागर
गांव शहर के नामों पर अब लाशों की मंडी है
जनमन सारा झुलस गया राजधानियां ठंडी हैं
राजधानियां सुलगाओं ओ शब्दों के सौदागर
झंडेजी की जय बोलो डंडे जी की जय बोलो
सांस रोककर खड़े-खड़े अधिनायक की जय बोलो
इसको दोहराते जाओ ओ शब्दों के सौदागर।