Source
हिमालयी पर्यावरण शिक्षा संस्थान मातली, उत्तरकाशी
पानी में आग लगी हैं, इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
सूरज के ताप से सागर की भाप से
हाथों में अंगारों, सूने पदचाप से
जंगल में आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
बहते पानी वाले, रिश्ते सब टूट रहें,
कितने गहरे वाले पीछे छूट रहे हैं
रिश्तों में आग लगी है इन दिनों
स्कूल अस्पतालों में, सत्ता दुकानों में
बिकी हुयी है जमीन घर के दलालों में
बिकी हुई आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
आसपास गावों में प्यास का समुद्र है
फैला हर गांवों में प्सास का समुद्र है
सागर में आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
हिम्मत ही हिम्मत है अपने हर खाते में
अपना यह हरकदम सोच कर बढ़ाते हैं
शहरों में आग लगी है इन दिनों
पानी में आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
सूरज के ताप से सागर की भाप से
हाथों में अंगारों, सूने पदचाप से
जंगल में आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
बहते पानी वाले, रिश्ते सब टूट रहें,
कितने गहरे वाले पीछे छूट रहे हैं
रिश्तों में आग लगी है इन दिनों
स्कूल अस्पतालों में, सत्ता दुकानों में
बिकी हुयी है जमीन घर के दलालों में
बिकी हुई आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
आसपास गावों में प्यास का समुद्र है
फैला हर गांवों में प्सास का समुद्र है
सागर में आग लगी है इन दिनों
नदियों में आग लगी है इन दिनों
हिम्मत ही हिम्मत है अपने हर खाते में
अपना यह हरकदम सोच कर बढ़ाते हैं
शहरों में आग लगी है इन दिनों
पानी में आग लगी है इन दिनों