बादल प्रस्फोट या वृष्टि प्रस्फोट (Cloud burst)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 12:29
असामान्य रूप से होने वाली स्थानीकृत भारी वर्षा जो प्रायः बिजली की चमक तथा मेघगर्जन के साथ अचानक और तेजी से होती है। अल्पावधि में ही इतनी घनघोर वर्षा हो जाती है कि नदियों में बाढ़ें आ जाती हैं, निचले भाग जलमग्न हो जाते हैं और भूमि पर अपरदन से अवनलिकाएं बन जाती हैं। इस प्रकार की भारी वर्षा अधिकांशतः उष्ण एवं उपोष्ण कटिबंधों में उन पर्वतीय ढालों तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में होती है जहाँ पर्याप्त जलवाष्प से पूर्ण हवाएं ढाल के सहारे ऊपर उठती हैं और उनके संघनन से सीमित क्षेत्र में तीव्र वर्षा होती है। शीतोष्ण कटिबंध में वायु में जलवाष्प की मात्रा अपेक्षाकृत् शीघ्र समाप्त हो जाती है अतः तीव्र वृष्टि की अवधि अत्यल्प होती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -