तिथि : 28 नवम्बर, 2015
कार्यक्रम समय: प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे
पंजीकरण एवं चाय : प्रातः 10.30 बजे
स्थान : इनटेक (71, लोदी स्टेट, नई दिल्ली)
आयोजक : पीस इंस्टीट्ययुट चेरिटेबल ट्रस्ट, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इण्डिया, इनटेक, टॉक्सिक लिंक एवं सैंड्रप
विशेष सहयोग : लोक विज्ञान संस्थान (देहरादून) तथा अर्घ्यम ट्रस्ट (बंगलुरु)
कार्यक्रम अध्यक्ष : श्री शशि शेखर (सचिव, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरोद्धार मंत्रालय, भारत सरकार)
कार्यक्रम मुख्य अतिथि : श्री कपिल मिश्र (जल मंत्री, दिल्ली सरकार)विशेष आकर्षण
1. प्रदर्शनी एवं उसका उद्घाटन (11.00 से 11.10 बजे)
विषय : यमुना नदी - अतीत, वर्तमान एवं भविष्य।
प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली सरकार के जल मंत्री श्री कपिल मिश्र करेंगे।
2. स्वागत उद्बोधन (11.10 से 11.15 बजे)स्वागत उद्बोधन डॉ. सी टी मिश्र (सदस्य सचिव इनटेक) द्वारा किया जाएगा।
3. स्व. श्री रामास्वामी आर. अय्यर स्मृति व्याख्यान एवं ‘इकोलॉजिकल इन्वेन्ट्री ऑफ रिवर यमुना इन देल्ही’ पुस्तक का विमोचन’ (11.15 से 11.45 बजे)
वक्तव्य का विषय : नदियों का विज्ञान
वक्ता : श्री अनुपम मिश्र
(आज भी खरे हैं तालाब तथा राजस्थान की रजत बूँदें जैसी नामी पुस्तकों के लेखक एवं पर्यावरणविद्)
4. भागीरथ प्रयास सम्मान (11.45 से 12.30 बजे)
संचालन : श्री हिमांशु ठक्कर (सैंड्रप) एवं श्री सुरेश बाबू (डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इण्डिया)
आयोजक समिति ने वर्ष 2014 में भारत के प्रथम भारतीय नदी सप्ताह का आयोजन किया था। आयोजकों ने इसी आयोजन में व्यक्तिगत श्रेणी में दो तथा संस्थागत श्रेणी मे एक को नदी उन्नयन प्रयासों हेतु सम्मानित करने की शुरुआत कर दी थी। समिति ने इसे इस वर्ष भी जारी रखने का फैसला लिया है और इसके लिये एक निर्णायक समिति भी गठित कर दी है।
5. मीट द मिनिस्टिर (12.30 से 13.00 बजे)
दिल्ली जल मंत्री और स्कूली विद्यार्थियों के बीच संवाद होगा।
6. अध्यक्षीय उद्बोधन (13.00 से 13.10 बजे)
7. मुख्य अतिथि उद्बोधन (13.10 से 13.20 बजे)
8. धन्यवाद ज्ञापन (13.20 से 13.30 बजे)
ज्ञापनकर्ता : श्री रवि अग्रवाल (टॉक्सिक लिंक से सम्बद्ध)
9. दोपहर का भोजन (13.30 बजे से)
10. आयोजक निवेदन
आयोजकों द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्र में उम्मीद की है कि अन्तरराष्ट्रीय नदी दिवस के दिन सभी नदी प्रेमी अपने-अपने इलाके की नदी पर प्रदर्शनी, पदयात्रा, प्रेसवार्ता, प्रेस विज्ञप्ति, रिपोतार्ज, लेख जैसी किसी सकारात्मक गतिविधि का आयोजन करेंगे। प्रथम नदी सप्ताह के नदी निष्कर्षों को ‘दिल्ली उद्घोषणा’ के रूप में प्रकाशित किया गया था। समिति ने यह भी उम्मीद की है कि नदी प्रेमी ‘दिल्ली उद्घोषणा’ के बिन्दुओं को आगे बढ़ाएँगे; अपनी नदी की वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार करेंगे। समिति ने भिन्न नदियों के बारे में नदी कार्यकर्ताओं की गतिविधि, योजना व जानकारी से स्वयं को अवगत कराने की भी उम्मीद की है।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क
ईमेल : indiariversweek2014@gmail.com
संयोजक : अन्तरराष्ट्रीय नदी दिवस 2015
सुधा मोहन एवं मनोज मिश्र, 9810153601