भूतल या भूपृष्ठ (EARTH’S SURFACE)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 13:04
भूतल का सामान्य अर्थ है पृथ्वी की ऊपरी सतह किंतु भूगोल में इसका प्रयोग विशिष्ट अर्थ में होता है और भूतल के अंतर्गत पृथ्वी की ऊपरी सतह तथा सतह को प्रभावित करने वाली भूपर्पटी (स्थलमंडल), पृथ्वी पर स्थित महासागरीय भाग (जलमंडल) और वायुमंडल का वह भाग जो भूपृष्ठ को प्रभावित करता है (वायुमंडल) को सम्मिलित किया जाता है। भूतल के इसी विस्तृत अर्थ के संदर्भ में ही भूगोल को भूतल का अध्ययन माना जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -