बुन्देलखण्ड का सूखाग्रस्त गांव बन गया पानीदार

Submitted by Shivendra on Tue, 12/28/2021 - 13:47
Source
इंडिया वाटर पोर्टल

मध्यप्रदेश में बुन्देलखण्ड के क्षेत्र के  छतरपुर जिले मध्यप्रदेश में बुन्देलखण्ड के क्षेत्र के  छतरपुर जिले का  क्यूपिया गाँव कम बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है।पिछले कुछ सालों से इस गाँव में पर्याप्त वर्षा नही हुई है। यहाँ सिर्फ खरीफ  की फसल ही संभव है और इसी कारण गाँव के अधिकतर लोग शहर की और रुख कर मजदूरी करने के लिये विवश है।  लेकिन अब हरीतिक फाउंडेशन की मदद से पानी को लेकर गांव की स्थिति सुधरी है। पहले जहां कुँए और पानी के अन्य स्त्रोत सूख चुक थे अब उनमें  पानी की मात्रा बढ़ी है। खरीफ की फसलें भी पहले से बेहतर हो रही है।जो लोग पहले गांव से पलायन कर शहर की और मजदूरी करने जाते थे अब वह वापिस गांव की और लौट रहे है और खेती-बाड़ी में रूचि दिखा रहे है। आखिर ये सब हुआ कैसे,कैसे गांव के लोगों ने इस कार्य में शामिल हुए, जानने के लिए देखे पूरा वीडियो।