चकबंदी (Consolidation)

Submitted by Hindi on Wed, 05/04/2011 - 12:22
भूमि-सुधार की एक प्रणाली जिसके द्वारा किसान के भिन्न-भिन्न स्थानों पर बिखरे हुए खेतों के स्थान पर एक बड़े क्षेत्रफल का खेत या चक प्रदान किया जाता है अथवा विभिन्न प्रकार की मिट्टी वाले कुछ चक बना दिये जाते हैं। चकबंदी सामान्यतः सरकारी विभाग द्वारा अथवा सहकारिता के आधार पर संचालित होती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -