कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का जी ने एक विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया है कि तेलुगू भाषी साहित्यकारों के लिए वर्ष 2015 के लिए 'गीतादेवी गोइन्का हिन्दी तेलुगू अनुवाद पुरस्कार' की प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं।
तेलुगू भाषी हिन्दी साहित्यकार जिनकी पिछले 10 वर्षों में तेलुगू से हिन्दी में तथा हिन्दी से तेलुगू में अनुवादित कृति प्रकाशित हुई है, वे उपरोक्त पुरस्कार में भाग ले सकते हैं। इस पुरस्कार के अंतर्गत 31000/- (इकतीस हजार रुपये) नकद के साथ एक विशेष समारोह में शाॅल, स्मृति-चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदार कर सम्मानित किया जायेगा।
संग-संग गोइन्का जी ने बताया कि नवोदित तेलुगू-भाषी हिन्दी साहित्यकारों के लिए (जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है) हिन्दी में लिखी गयी पुस्तक प्रकाशन के लिए 15000/- रुपये तक के सहयोग/पुरस्कार के लिए 'डाॅ. विजयराघव रेड्डी युवा साहित्यकार पुरस्कार' देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। युवा साहित्यकार जिनकी उम्र 35 वर्ष तक है तथा जिनकी कोई पुस्तक प्रकाशित नहीं हुई है, वे इस पुरस्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने अपनी अप्रकाशित पुस्तक की चार पांडुलिपियां, आयु प्रमाण-पत्र व फोटो के साथ प्रस्ताव-पत्र भरकर भेजना होगा।
दोनों तरह की प्रविष्टियां मिलने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 है।
नियमावली एवं प्रस्ताव-पत्र या अधिक जानकारी कमला गोइन्का फाउण्डेशन, नंबर-6, के.एच.बी. इंडस्ट्रियल एरिया, दूसरा क्राॅस, यलहंका न्यू टाउन, बैंगलोर-560064. दूरभाष : 080-28567755, 32005502 or Email : kgf@gogoindia.com पर संपर्क कर सकते हैं।