जेहि घर साला सारथी

Submitted by Hindi on Thu, 03/25/2010 - 09:49
Author
घाघ और भड्डरी

जेहि घर साला सारथी, औ तिरिया की सीख।
सावन में हर बैल बिन, तीनों माँगैं भीख।।


भावार्थ- जिस घर में साले का हुक्म चलता हो, आदमी अपनी पत्नी के बताये रास्ते पर चलता हो और जिस किसान के घर में सावन में हल बैल का प्रबन्ध न हो तो निश्चित है कि इन तीनों घरों में भीख माँगने की स्थिति आ जाती है।