जल बिरादरी तीन से सात जून तक देहरादून से लेकर बद्रीनाथ माणा तक गंगा अविरल यात्रा निकालेगी। इस यात्रा अभियान को जल पुरुष के नाम से मशहूर राजेन्द्र सिंह शुरुआत करेंगे। इसके लिए वह तीन जून को देहरादून पहुंचेंगे। बीना चौधरी को उत्तराखण्ड में जल बिरादरी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
यात्रा की शुरुआत जल पुरुष राजेन्द्र सिंह करेंगे
सर्वे चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई जल बिरादरी की पहली मीटिंग में गंगा अविरल यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। वहीं उत्तराखंड में जल बिरादरी के विस्तार पर भी निर्णय लिया गया। यह भी जानकारी दी गई कि अभियान की अगुवाई राजेन्द्र सिंह करेंगे। जिसमे जल, गंगा, जंगल, जमीन, मठ, मन्दिर और प्रयागों को बचाने और पलायन का समाधान ढूंढने की दिशा में भी काम किया जाएगा। मौके पर उपस्थित बीना चौधरी ने इस यात्रा अभियान का महत्व बताया।
बैठक में बीना चौधरी को जल बिरादरी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
बैठक में पीसी थपलियाल, सुरेन्द्र सिंह थापा, कमला रावत, शीशपाल सिंह बिष्ट, डा. अमरदेव गोदियाल, अमरजीत भाटिया, प्रेमक्षेत्री, मनोज बडाला, ज्योत्स्ना अग्रवाल, सौरभ आदि शामिल हुए।