गंगा भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण नदियों में से एक है। यह उत्तर भारत के मैदानों की विशाल नदी है। गंगा भारत और बांग्लादेश में मिलकर 2,510 किलोमीटर की दूरी तय करती है। उत्तरांचल में हिमालय से निकलकर यह भारत के लगभग एक-चौथाई भू-क्षेत्र से प्रवाहित होती हुई बंगाल की खाड़ी में मिलती है। गंगा नदी को उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड भी कहा गया है। आज हम आपको गंगा की एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे है जिसे देख कर आपको इसकी पवित्रता पर संदेह होने लगेगा ,ऋषिकेश में चंद्रभागा और शीशमझाड़ी के गांडेय नाले इस पवित्र नदी को न सिर्फ प्रदूषित कर रहे है बल्कि गंगा की पवित्रता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे है ,जिस गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार ने एक बहुप्रतिष्ठित योजना नमामि गंगे चलाई थी जिसके तहत गंगा की सफाई के लिए 20 हजार करोड़ रूपए खर्च होने थे उसका नतीजा सिफर निकला और यही कारण है की ऋषिकेश से ही ये नदी इतनी प्रदूषित होती जा रही है