लेखक
Source
दैनिक हिन्दुस्तान
कुछ साल पहले मैंने राजस्थान के टेक्सटाइल नगर पाली के बारे में लिखा था, जिसकी मौसमी नदी बांदी का पानी औद्योगिक कचरे के कारण पूरी तरह विषैला हो गया है। प्रदूषण के कारण खेती बर्बाद हो गयी थी। किसानों ने हंगामा किया था। और पानी प्रदूषण के खिलाफ पाली के किसानों ने कमर कसी हुई है, वे सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ रहे हैं। तब मैंने कहा था कि असली मुद्दा प्रदूषण नहीं, बल्कि किसानों का गुस्सा है जो तरल कचरे के कारण उनकी खेती की जमीन बर्बाद हो जाने से उपजा है। इस कचरे के चलते उनके कुओं का पानी विषैला हो गया था। किसानों के संघर्ष के बाद पाली नगर में देश का पहला जल शोधन संयंत्र लगाया गया। तब मैंने यह सवाल उठाया था- क्या हम जानते हैं कि जिन इलाकों में पानी का अभाव है, वहां रासायनिक प्रदूषण का निपटारा कैसे किया जाना चाहिए? इसका जवाब अभी भी नहीं है। लेकिन प्रदूषण पीड़ित किसानों का इस समस्या के विरुद्ध डटे रहना सुनिश्चित करता है कि सवाल के जवाब की तलाश जारी है।
पाली में 2006 में नदी जल को साफ करने के तीन संयंत्र लगाए गए थे और संयंत्रों के खर्चे के लिए वहां बनने वाले कपड़े पर कर (सेस) लगा दिया गया। इन संयंत्रों के बावजूद बांदी का पानी प्रदूषित बना हुआ था। उस साल सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट में मेरे सहयोगी पाली गए और नदी के पानी के कुछ नमूने लाए। उन्होंने दिल्ली में हमारी प्रदूषण निगरानी प्रयोगशाला में उनकी जांच की और पाया कि पानी में विष का उच्च स्तर है। तब नदी ही नहीं, पाली से 50 किलोमीटर आगे तक के कुओं का पानी भी विषैला पाया गया था।
वास्तव में यह किसी एक शहर से जुड़ी घटना नहीं है। अदालत के तीन और ऐसे ही आदेश हैं, जिनमें कहा गया है कि फैक्ट्रियों से निकला पानी नदी में न डाला जाए और प्रदूषित जल साफ करने के बाद उन्हें खुद उसका इस्तेमाल करना चाहिए। पाली के निकटवर्ती बलोतरा में भी ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ और अदालत ने पीड़ितों के पक्ष में फैसला सुनाया। दूसरा मामला तमिलनाडु के प्रसिद्ध कपड़ा उद्योग नगर तिरुपुर का है, जहां प्रदूषण से प्रभावित किसानों के पक्ष में अदालत ने फैसला दिया और साफ-साफ कहा कि दूषित जल नदी में न डाला जाए। तीसरा मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है जहां अदालत ने नोटिस जारी किया कि समस्त इलक्ट्रोप्लेटिंग व कपड़ा रंगने की औद्योगिक इकाइयों को स्वयं या मिलकर जल शोधन संयंत्र लगाने चाहिए।विश्लेषण से यह स्पष्ट था कि पानी साफ करने के संयंत्र निर्धारित मानदंडों पर खरे नहीं उतरे हैं। नमूनों के पानी में घातक पदार्थ भारी मात्रा में पाए गए। मेरे सहयोगियों ने यह भी देखा कि जल शोधन संयंत्रों की नजर से बचाकर चोरी-छिपे कचरा जल नदी में बहाया जा रहा है। हमारी जांच रिपोर्ट आने पर स्थानीय किसानों ने एक बार फिर कमर कस ली। सरकार ने संयंत्रों को और कारगर बनाने के लिए करोड़ रुपए की लागत मंजूर कर दी। समय के साथ बाजार की जरूरतों में बदलाव आया और उसके अनुसार पाली के उद्योगों ने करवट ली। पहले सूती कपड़े की मांग थी और इसी हिसाब से औद्योगिक इकाइयां लगी थीं। बाद में सिंथेटिक कपड़ों का चलन आ गया और कपड़ा रंगने वाली इकाइयों में तेजाब आधारित प्रक्रिया अपनाई जाने लगी। प्रदूषण निपटारे के लिए लगाए गए संयंत्र पुराने ढर्र के थे और वे औद्योगिक बदलाव के साथ कदम मिलाने में विफल रहे। आशा की गई कि संयंत्रों पर करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बाद उनकी कुशलता में इजाफा होगा और मौजूदा समस्या समाप्त हो जाएगी। लेकिन प्रदूषण समाप्त नहीं हुआ। किसानों के अनुसार पानी का स्तर पहले जैसा ही खराब है।
किसानों के अनुरोध पर 2007 में मेरे सहयोगी फिर पाली गए। उन्होंने पानी के नमूने इकट्ठा किए और फिर उनका विश्लेषण किया गया। पानी में अनेक घातक तत्व पाए गए। इस बार के परिणाम पहले वर्ष से भी खराब थे। कारण था नगर की ड्रेनेज व्यवस्था जिसे बढ़ती जनसंख्या के मुताबिक दुरुस्त नहीं किया गया था और अधिकांश कचरा जल शोधन संयंत्रों से होकर नहीं गुजरता था। नाराज किसानों ने अदालत की शरण ली और उच्च न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।
अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक औद्योगिक इकाई से निकलने वाले प्रदूषित जल को मापने के लिए मीटर लगाए, उन गैर कानूनी इकाइयों को बंद कर, जो जल साफ करने वाले संयंत्रों से नहीं जुड़ी हैं, नए उद्योगों के लिए एक और संयंत्र लगाए और सुनिश्चित करे कि समस्त प्रदूषित जल संयंत्रों से होकर गुजरे। यह कोई मामूली विजय नहीं थी।
इसके बाद भी प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। वास्तव में यह समस्या अत्यधिक जटिल है। पाली में एक मौसमी नदी है बांदी, जिसमें साल के अधिकांश महीनों में जल नहीं होता। आंशिक रूप से साफ किए पानी (यह मान भी लिया जाए कि उन्नत संयंत्र निर्धारित मापदंडों पर खरा है और नगर का सारा प्रदूषित जल इनसे होकर गुजरता है) से भी प्रदूषण फैलेगा क्योंकि इसे शुद्ध करने के लिए जल ही नहीं है। किसानों के संगठन ने हमें फिर बुलावा भेजा। इस बार मेरे सहयोगियों ने किसानों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पानी की जांच की। पानी में घातक तत्व पाए गए। इसके बाद पाली के टाउन हाल में एक सार्वजनिक सभा हुई जिसमें राजनीतिज्ञ, प्रशासक, किसान और उद्योगपति मौजूद थे। साफ-साफ कहा गया कि उद्योग महत्वपूर्ण हैं किन्तु नदी को प्रदूषित करने या जनस्वास्थ्य या किसानों की कीमत पर उन्हें चलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
इस समस्या का हल अब अलग ढंग से खोजे जाने की जरूरत है। किसान नहीं चाहते कि पाली के उद्योग अपना कचरा नदी में बहाएं। उनकी मांग है कि उद्योगों को खुद प्रदूषित जल साफ करने का संयंत्र लगाना चाहिए और इस साफ किए जल का स्वयं इस्तेमाल करना चाहिए। अदालत ने इस बात को स्वीकार किया और निर्देश दिया कि शोधित जल बांदी नदी में न डाला जाए।
वास्तव में यह किसी एक शहर से जुड़ी घटना नहीं है। अदालत के तीन और ऐसे ही आदेश हैं, जिनमें कहा गया है कि फैक्ट्रियों से निकला पानी नदी में न डाला जाए और प्रदूषित जल साफ करने के बाद उन्हें खुद उसका इस्तेमाल करना चाहिए। पाली के निकटवर्ती बलोतरा में भी ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ और अदालत ने पीड़ितों के पक्ष में फैसला सुनाया। दूसरा मामला तमिलनाडु के प्रसिद्ध कपड़ा उद्योग नगर तिरुपुर का है, जहां प्रदूषण से प्रभावित किसानों के पक्ष में अदालत ने फैसला दिया और साफ-साफ कहा कि दूषित जल नदी में न डाला जाए। तीसरा मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है जहां अदालत ने नोटिस जारी किया कि समस्त इलक्ट्रोप्लेटिंग व कपड़ा रंगने की औद्योगिक इकाइयों को स्वयं या मिलकर जल शोधन संयंत्र लगाने चाहिए।
सवाल प्रदूषण से निपटने के कारगर कदम उठाने से जुड़ा है। तथ्य यह है कि जल शोधन और उसे दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाने की तकनीक काफी महंगी है। इसके लिए उच्च कोटि के जल की भी जरूरत पड़ती है। इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि जल शोधन के बाद प्राप्त कचरे का निपटारा कैसे किया जाए? तिरुपुर में सरकार इस कचरे को ठिकाने लगाने का उपाय खोजने में जुटी है, किन्तु अभी यह खोज जारी है। सच यह है कि जनप्रतिरोध के कारण सरकार और उद्योगों पर इस समस्या का समाधान खोजने का दबाव बढ़ता जा रहा है। हमारी व्यवस्था के अनुकूल एक किफायती प्रणाली विकसित करने की दिशा में काफी कुछ किया जाना शेष है। पाली, बलोतरा, तिरुपुर के किसान और अन्य इलाकों की प्रदूषण से प्रभावित जनता इस समस्या का समाधान खोजकर ही रहेगी।
लेखिका सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की निदेशक हैं।
पाली में 2006 में नदी जल को साफ करने के तीन संयंत्र लगाए गए थे और संयंत्रों के खर्चे के लिए वहां बनने वाले कपड़े पर कर (सेस) लगा दिया गया। इन संयंत्रों के बावजूद बांदी का पानी प्रदूषित बना हुआ था। उस साल सेंटर फार साइंस एंड एनवायरमेंट में मेरे सहयोगी पाली गए और नदी के पानी के कुछ नमूने लाए। उन्होंने दिल्ली में हमारी प्रदूषण निगरानी प्रयोगशाला में उनकी जांच की और पाया कि पानी में विष का उच्च स्तर है। तब नदी ही नहीं, पाली से 50 किलोमीटर आगे तक के कुओं का पानी भी विषैला पाया गया था।
वास्तव में यह किसी एक शहर से जुड़ी घटना नहीं है। अदालत के तीन और ऐसे ही आदेश हैं, जिनमें कहा गया है कि फैक्ट्रियों से निकला पानी नदी में न डाला जाए और प्रदूषित जल साफ करने के बाद उन्हें खुद उसका इस्तेमाल करना चाहिए। पाली के निकटवर्ती बलोतरा में भी ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ और अदालत ने पीड़ितों के पक्ष में फैसला सुनाया। दूसरा मामला तमिलनाडु के प्रसिद्ध कपड़ा उद्योग नगर तिरुपुर का है, जहां प्रदूषण से प्रभावित किसानों के पक्ष में अदालत ने फैसला दिया और साफ-साफ कहा कि दूषित जल नदी में न डाला जाए। तीसरा मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है जहां अदालत ने नोटिस जारी किया कि समस्त इलक्ट्रोप्लेटिंग व कपड़ा रंगने की औद्योगिक इकाइयों को स्वयं या मिलकर जल शोधन संयंत्र लगाने चाहिए।विश्लेषण से यह स्पष्ट था कि पानी साफ करने के संयंत्र निर्धारित मानदंडों पर खरे नहीं उतरे हैं। नमूनों के पानी में घातक पदार्थ भारी मात्रा में पाए गए। मेरे सहयोगियों ने यह भी देखा कि जल शोधन संयंत्रों की नजर से बचाकर चोरी-छिपे कचरा जल नदी में बहाया जा रहा है। हमारी जांच रिपोर्ट आने पर स्थानीय किसानों ने एक बार फिर कमर कस ली। सरकार ने संयंत्रों को और कारगर बनाने के लिए करोड़ रुपए की लागत मंजूर कर दी। समय के साथ बाजार की जरूरतों में बदलाव आया और उसके अनुसार पाली के उद्योगों ने करवट ली। पहले सूती कपड़े की मांग थी और इसी हिसाब से औद्योगिक इकाइयां लगी थीं। बाद में सिंथेटिक कपड़ों का चलन आ गया और कपड़ा रंगने वाली इकाइयों में तेजाब आधारित प्रक्रिया अपनाई जाने लगी। प्रदूषण निपटारे के लिए लगाए गए संयंत्र पुराने ढर्र के थे और वे औद्योगिक बदलाव के साथ कदम मिलाने में विफल रहे। आशा की गई कि संयंत्रों पर करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बाद उनकी कुशलता में इजाफा होगा और मौजूदा समस्या समाप्त हो जाएगी। लेकिन प्रदूषण समाप्त नहीं हुआ। किसानों के अनुसार पानी का स्तर पहले जैसा ही खराब है।
किसानों के अनुरोध पर 2007 में मेरे सहयोगी फिर पाली गए। उन्होंने पानी के नमूने इकट्ठा किए और फिर उनका विश्लेषण किया गया। पानी में अनेक घातक तत्व पाए गए। इस बार के परिणाम पहले वर्ष से भी खराब थे। कारण था नगर की ड्रेनेज व्यवस्था जिसे बढ़ती जनसंख्या के मुताबिक दुरुस्त नहीं किया गया था और अधिकांश कचरा जल शोधन संयंत्रों से होकर नहीं गुजरता था। नाराज किसानों ने अदालत की शरण ली और उच्च न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।
अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक औद्योगिक इकाई से निकलने वाले प्रदूषित जल को मापने के लिए मीटर लगाए, उन गैर कानूनी इकाइयों को बंद कर, जो जल साफ करने वाले संयंत्रों से नहीं जुड़ी हैं, नए उद्योगों के लिए एक और संयंत्र लगाए और सुनिश्चित करे कि समस्त प्रदूषित जल संयंत्रों से होकर गुजरे। यह कोई मामूली विजय नहीं थी।
इसके बाद भी प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। वास्तव में यह समस्या अत्यधिक जटिल है। पाली में एक मौसमी नदी है बांदी, जिसमें साल के अधिकांश महीनों में जल नहीं होता। आंशिक रूप से साफ किए पानी (यह मान भी लिया जाए कि उन्नत संयंत्र निर्धारित मापदंडों पर खरा है और नगर का सारा प्रदूषित जल इनसे होकर गुजरता है) से भी प्रदूषण फैलेगा क्योंकि इसे शुद्ध करने के लिए जल ही नहीं है। किसानों के संगठन ने हमें फिर बुलावा भेजा। इस बार मेरे सहयोगियों ने किसानों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पानी की जांच की। पानी में घातक तत्व पाए गए। इसके बाद पाली के टाउन हाल में एक सार्वजनिक सभा हुई जिसमें राजनीतिज्ञ, प्रशासक, किसान और उद्योगपति मौजूद थे। साफ-साफ कहा गया कि उद्योग महत्वपूर्ण हैं किन्तु नदी को प्रदूषित करने या जनस्वास्थ्य या किसानों की कीमत पर उन्हें चलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
इस समस्या का हल अब अलग ढंग से खोजे जाने की जरूरत है। किसान नहीं चाहते कि पाली के उद्योग अपना कचरा नदी में बहाएं। उनकी मांग है कि उद्योगों को खुद प्रदूषित जल साफ करने का संयंत्र लगाना चाहिए और इस साफ किए जल का स्वयं इस्तेमाल करना चाहिए। अदालत ने इस बात को स्वीकार किया और निर्देश दिया कि शोधित जल बांदी नदी में न डाला जाए।
वास्तव में यह किसी एक शहर से जुड़ी घटना नहीं है। अदालत के तीन और ऐसे ही आदेश हैं, जिनमें कहा गया है कि फैक्ट्रियों से निकला पानी नदी में न डाला जाए और प्रदूषित जल साफ करने के बाद उन्हें खुद उसका इस्तेमाल करना चाहिए। पाली के निकटवर्ती बलोतरा में भी ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ और अदालत ने पीड़ितों के पक्ष में फैसला सुनाया। दूसरा मामला तमिलनाडु के प्रसिद्ध कपड़ा उद्योग नगर तिरुपुर का है, जहां प्रदूषण से प्रभावित किसानों के पक्ष में अदालत ने फैसला दिया और साफ-साफ कहा कि दूषित जल नदी में न डाला जाए। तीसरा मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है जहां अदालत ने नोटिस जारी किया कि समस्त इलक्ट्रोप्लेटिंग व कपड़ा रंगने की औद्योगिक इकाइयों को स्वयं या मिलकर जल शोधन संयंत्र लगाने चाहिए।
सवाल प्रदूषण से निपटने के कारगर कदम उठाने से जुड़ा है। तथ्य यह है कि जल शोधन और उसे दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाने की तकनीक काफी महंगी है। इसके लिए उच्च कोटि के जल की भी जरूरत पड़ती है। इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि जल शोधन के बाद प्राप्त कचरे का निपटारा कैसे किया जाए? तिरुपुर में सरकार इस कचरे को ठिकाने लगाने का उपाय खोजने में जुटी है, किन्तु अभी यह खोज जारी है। सच यह है कि जनप्रतिरोध के कारण सरकार और उद्योगों पर इस समस्या का समाधान खोजने का दबाव बढ़ता जा रहा है। हमारी व्यवस्था के अनुकूल एक किफायती प्रणाली विकसित करने की दिशा में काफी कुछ किया जाना शेष है। पाली, बलोतरा, तिरुपुर के किसान और अन्य इलाकों की प्रदूषण से प्रभावित जनता इस समस्या का समाधान खोजकर ही रहेगी।
लेखिका सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की निदेशक हैं।