जलीय शक्ति (Hydraulic force)

Submitted by Hindi on Thu, 05/05/2011 - 15:48
गतिशील जल की अपरदनकारी शक्ति जिस पर जल के आयतन और वेग तथा संबद्ध धरातल की संरचना एवं प्रकृति आदि का प्रभाव पड़ता है। इसमें केवल जल की अपरदन शक्ति को ही सम्मिलित किया जाता है और इसमें जल के साथ मिश्रित पदार्थों का योगदान सम्मिलित नहीं होता है। रंध्रयुक्त तथा कोमल शैलों पर जलीय शक्ति का प्रभाव शीघ्र तथा अधिक होता है। इसके द्वारा सागर, नदी या अन्य जलाशयों के तटवर्ती भूमियों पर अपर्दन होता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -