कुहरा वर्षण या कुहरा बूँद (Fog precipitation or fog drip)

Submitted by Hindi on Thu, 04/28/2011 - 15:49
कुहरा से उत्पन्न बूँदें तथा होने वाली वर्षा। किसी जलाशय विशेषरूप से सागर के तटीय भाग में कुहरा जब वृक्षों तथा वनस्पतियों के सम्पर्क में आता है, उसमें विद्यमान जल सीकरें परस्पर मिलकर बूँद का रूप धारण कर लेती हैं और वृक्षों की पत्तियों अथवा घासों के ऊपर एकत्रित होने लगती हैं और अंततः वे भूमि पर गिर जाती हैं अथवा उनका वाष्पीकरण हो जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -