Source
नीर फाउंडेशन, 11 फरवरी 2012

नीर फाउंडेशन के रमन त्यागी ने बताया कि मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि इंडिया इंटरनेशनल सेंटर देश की बौद्धिकता का केंद्र है। देश की अपने क्षेत्र की प्रसिद्ध व्यक्तित्व इस केंद के सदस्य हैं। इस अवसर पर काली नदी के प्रदूषण के संबंध में तथा इसके लिए किए जा रहे संस्था के प्रयासों पर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। लेक्चर के दौरान रामास्वामी अय्यर स्वयं भी मौजूद रहे।
प्रजेंटेशन प्रस्तुतिकरण में रमन त्यागी ने काली नदी पूर्वी का पुरातन इतिहास, वर्तमान में उसमें बढ़ता प्रदूषण, प्रदूषण के कारण, उसके मानव स्वास्थ तथा पर्यावरण पर प्रभाव आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी रखी। काली नदी की व्यथा सुनने के पश्चात् सभी हैरान रह गए। इसके बाद समाधान के लिए सुझाव भी दिए गए तथा तय हुआ कि काली नदी के प्रदूषण की रोकथाम के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय की शरण में जाना ही एक मात्र उपाय बचा है। ऐसे में संस्था उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका की तैयारी कर रही है। इस दौरान पीड़ित लोगों को जागरूक करने का भी प्रस्ताव आया।
इसके पश्चात् रामास्वामी अय्यर ने देश के जाने माने पर्यावरणविदों, राजनैतिक हस्तियों तथा शोधकर्ताओं को काली नदी का एक सम्पूर्ण नोट भेजा गया है। इसमें लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, नवधान्य की निदेशिका वन्दना शिवा, भरत झुनझुनवाला, राजेन्द्र सिंह, रंजन पाण्डा, रमा रोता, मनोज मिश्रा, कर्नाटक के संगठन लियो साल्धना तथा अन्य विषय विशेषज्ञों को काली नदी की एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।