ओजोन (Ozone)

Submitted by Hindi on Sat, 04/23/2011 - 13:57
वायुमंडल में विद्यमान आक्सीजन का अपररूप (altratropic form)। इसमें आक्सजीन के साथ सामान्यतः विद्यमान दो परमाणुओं वाले अणु (O2) के स्थान पर तीन परमाणुओं वाले अणु (O3) पाये जाते हैं। यह आक्सीजन का विषैला रूप है जो वायु में प्रति एक करोड़ पर 1 भाग से अधिक संकेंद्रित होने पर मनुष्य के लिए विषैली होती है। यह पृथ्वी के वायुमंडल में अत्यल्प मात्रा में पायी जाती है और इसका मुख्य संकेंद्रण पृथ्वी की सतह से लगभग 20 और 50 किमी. की ऊँचाई के मध्य पाया जाता है जिसे ओजोन परत (ozone layer) कहते हैं।
समतापमंडल में सूर्य से निकलने वाले पराबैगनी विकिरण का प्रभाव आक्सीजन गैस पर होने से ओजोन की उत्पत्ति होती है। रासायनिक परिवर्तन के सतत चक्र के एक अंग के रूप में ओजोन भी बिखरती है और पुनः आक्सीजन बन जाती है। निचले वायुमंडल में जीवाश्म ईंधनों के जलने से निकलने वाले हाइड्रोकार्बन तथा नाइट्रोजन आक्साइड पर सूर्य प्रकाश के प्रभाव से ओजोन की उत्पत्ति होती है। ओजोन धुँआ का प्रमुख संघटक है। वायु में प्रति करोड़ 0.8 भाग ओजोन विद्यमान होने पर मनुष्य को सांस लेने के लिए हानिरहित समझी जाती है किन्तु यह मात्रा इससे कम होने पर भी वह वनस्पतियों के लिए हानिकारक होती है। जीवाश्म ईंधनों के जलने से उत्पन्न नाइट्रिक आक्साइड, जल अथवा क्लोरीन यौगिकों की प्रतिक्रिया द्वारा ओजोन नष्ट हो जाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -