ऑक्सीजन (oxygen)

Submitted by admin on Tue, 05/18/2010 - 17:26
वायुमंडल की एक प्रमुख गैस जो मानव, पशु तथा अन्य जीवों के जीवन के लिए अनिवार्य है क्योंकि ये सभी आक्सीजन से ही सांस लेते हैं। शरीर में यह कार्बन से मिलकर कार्बन डाई-आक्साइड बनाती है और पुनः इसे शरीर से बाहर निकलती है। यह एक अत्यधिक ज्वलनशील वायु है जो आग जलाने में सहायक होती है। शुष्क वायु में आक्सीजन की मात्रा 21 प्रतिशत पायी जाती है।