परती (Fallow or fallowland)

Submitted by Hindi on Sat, 05/07/2011 - 12:05
कृषित या जोती जाने वाली वह भूमि जिस पर किसी एक या अधिक मौसम में फसलें नहीं उगाई जाती हैं और भूमि को खाली छोड़ दिया जाता है। जहाँ कृषि के लिए अपेक्षाकृत विस्तृत भूमि उपलब्ध होती है अथवा भूमि में उर्वरता की कमी पायी जाती है, भूमि की उर्वरता बनाये रखने के लिए उसे कुछ समय के लिए परती छोड़ दिया जाता है। अधिक समय (कई मौसमों में) तक न बोई जाने वाली भूमि को पुरानी परती (old fallow) तथा केवल वर्तमान मौसम में परती छोड़ी गई भूमि को नवीन परती या पलिहर (current fallow) कहा जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -