फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज से बनेगा काम

Submitted by Hindi on Mon, 05/08/2017 - 10:07
Source
राजस्थान पत्रिका, 06 मई, 2017

कुछ खास क्लाउड सर्विसेज सिक्योर एक्सेस और मल्टीपल प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान करती हैं। जानते हैं इनके बारे में-

फ्री क्लाउड स्टोरेजअब तेज इंटरनेट कनेक्शन के कारण फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा आसान हो गई है। अब आप अपनी फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं और इंटरनेट से कनेक्टेड किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। अब डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन का झंझट नहीं है। क्लाउड स्टोरेज की सुविधा चुनते समय आपको सिक्योरिटी के साथ-साथ, मल्टीपल प्लेटफॉर्म सपोर्ट, फाइल साइज और बैंडविर्थ जैसी चीजों पर भी ध्यान देना चाहिए। जानते हैं कुछ फ्री क्लाउड सर्विसेज के बारे में-

माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव


वन ड्राइव 5 जीबी फ्री स्टोरेज देता है। यह विंडोज 10 में इंटीग्रेटेड है। यह बात निराश करती है कि फ्री स्टोरेज सिर्फ 5 जीबी मिलता है। लेकिन इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। आप चाहें तो इस पैकेज को अपग्रेड कर सकते हैं। 1.99 डॉलर प्रतिमाह में आप 50 जीबी स्पेस जोड़ सकते हैं। 1 टीबी स्टोरेज के लिये 6.99 डॉलर मासिक का भुगतान करना होगा। वन ड्राइव का एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेज के लिये फ्री एप भी उपलब्ध है।

बॉक्स


बॉक्स 10 जीबी फ्री स्टोरेज देता है। इसकी सर्विस काफी अच्छी है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो आप 8.50 डॉलर प्रतिमाह में 100 जीबी स्पेस ले सकते हैं। इसमें फाइल साइज की सीमा तय है। फ्री अकाउंट से आप 250 एमबी तक की फाइल अपलोड कर सकते हैं। इसका मोबाइल एप भी उपलब्ध है। इससे आप अपने आईओएस या एंड्रॉइड डिवाइस से क्लाउड पर फाइल सिंक कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव


गूगल ड्राइव 15 जीबी का फ्री स्टोरेज देता है। आप अलग-अलग तरह से और ज्यादा फ्री स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये अतिरिक्त गूगल सर्विसेज जोड़ने और सिक्योरिटी चेक करने के विकल्प हैं। आप सब्सक्रिप्शन से भी स्टोरेज खरीद सकते हैं। वेबसाइट का इस्तेमाल करके ब्राउज कर सकते हैं, फाइल्स एडिट कर सकते हैं। ड्राइव कोलाबोरेशन ऑप्शन्स ऑफर करता है।

मेगा


मेगा यूजर्स को 50 जीबी का फ्री स्टोरेज देता है। आप हर 30 मिनट में 10 जीबी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी सिक्योरिटी काफी मजबूत है। सभी फाइल्स एंड टू एंड इन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं। जब आप एक फाइल को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं तो आप लिंक को ड्रिकिप्शन ‘की’ के साथ भेज सकते हैं या इन्हें अलग-अलग भी सेंड कर सकते हैं।

ड्रॉप बॉक्स


ड्रॉप बॉक्स को क्लाउड सर्विसेज की दुनिया में बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, लेकिन यह अपने यूजर्स को 2 जीबी स्पेस फ्री में देता है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। आप चाहे वेबसाइट इस्तेमाल करें या इसका मोबाइल एप, इसमें यूजर्स के लिये अपलोडिंग, डाउनलोडिंग और दूसरे काम काफी सरल हैं। आप अपने स्टोरेज पैकेज को अपग्रेड भी कर सकते हैं।