Source
पत्रिका, 17 जुलाई 2014
दक्षिण गुजरात में मेघराज देर आए पर दुरुस्त आए। लगातार बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया है। वलसाड में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक नौ घंटे में 15 इंच बारिश दर्ज की गई उधर, नवसारी जिले में भी मंगलवार रात मूसलाधार बारिश हुई। गणदेवी तहसील में 18 घंटों में 10 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है। वापी में भी पिछले 24 घंटे में 4 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण पहली बार इस सीजन में निकट की दमण गंगा नदी का जल स्तर सामान्य से ऊपर पहुंचा है।
1. अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
2. नवसारी के गणदेवी में 18 घंटों में 10 इंच बारिश
3. वलसाड, भरुच, उमरगाम, नवसारी, वासंदा आदि में दिन भर झमाझम
अरब सागर के उत्तर पूर्व क्षेत्र के ऊपर हवा के ऊपरी दवाब तथा उत्तर पश्चिमी प्रशांत महासागरीय तूफान ‘रामासून’ के गुजरात की ओर बढ़ने के कारण दो दिनों में भारी बरसात हो सकती है। राज्य में मानसून का दूसरा चरण प्रवेश कर चुका है। बुधवार को भी राज्य के वलसाड व नवसारी सहित दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के साथ-साथ पहली बार उत्तर व मध्य गुजरात के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे पिछले कई दिनों से जारी गर्मी से राहत मिली है। अब मानसून के पूरे गुजरात में छाने की पूरी संभावना है। बुधवार को अहमदाबाद के कई इलाकों में रिमझिम बारिश के साथ-साथ धुंध भी दिखी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। अहमदाबाद में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि मानसून ने इस बार करीब एक महीने की देरी से प्रवेश किया है। लेकिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई है। अब राज्य में बुआई का दौर आरंभ होगा। अब तक राज्य के 189 तहसीलों में बारिश हो चुकी है।
करीब महीने भर की देरी के बाद पूरे दक्षिण गुजरात में बारिश का आगाज हो चुका है। मूसलाधार बारिश से जहां किसानों ने राहत की सांस ली है, वहीं सड़क, रास्ते पानी से भरने लगे हैं। भारी बारिश से नवसारी-गणदेवी राजमार्ग पर सोनवाड़ी गांव के समीप अंबिका नदी पर 13.75 करोड़ रुपए की लागत से बने नए पुल का एप्रोच मंगलवार को ढह गया। एप्रोच मार्ग में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी।
मध्य प्रदेश में बारिश होने से सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में प्रति घंटे एक सेमी की बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को नर्मदा बांध का जलस्तर 114.40 मीटर रहा।
सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात में बारिश का दौर शुरू हो गया है। सबसे अधिक बारिश वलसाड में दर्ज की गई। यहां पिछले 10 घंटे के दौरान 15 इंच बारिश हुई।
दमण में 10 इंच के अलावा सिलवासा में पिछले 24 घंटे के दौरान 74 मिमी बारिश हुई। वापी में 24 घंटे के दौरान 95 मिमी बारिश हुई। सूरत शहर में बुधवार को बारिश थमी रही।
भरुच में बुधवार को दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। नवसारी की गणदेवी तहसील में 18 घंटों में 10 इंच बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया। सूरत जिले में बुधवार को सिर्फ मांगरोल, ओलपाड और उमरपाड़ा में बारिश हुई। मांगरोल में 32 मिमी और ओलपाड में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई। उमरपाड़ा में आठ मिमी और तापी जिले के सोनगढ़ में एक मिमी बारिश हुई।
नवसारी में मंगलवार शाम 6 बजे शुरू हुई बारिश ने जिले में पानी ही पानी कर दिया। पिछले 18 घंटे में सर्वाधिक बारिश गणदेवी में 250 मिमी (10 इंच) बरसात दर्ज हुई। जबकि जलालपोर तहसील में 121 मिमी (5 इंच), नवसारी में 104 मिमी (4 इंच), खेरगाम में 107 मिमी, वासंदा में 78 मिमी (3 इंच) और चिखली में 46 मिमी (2 इंच) बारिश दर्ज की गई।
वासंदा तहसील में बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुई बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दाए। दो घंटे में 78 मिमी बारिश दर्ज हुई। किसान खेती के कामों में जुट गए हैं।
1. अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
2. नवसारी के गणदेवी में 18 घंटों में 10 इंच बारिश
3. वलसाड, भरुच, उमरगाम, नवसारी, वासंदा आदि में दिन भर झमाझम
अरब सागर के उत्तर पूर्व क्षेत्र के ऊपर हवा के ऊपरी दवाब तथा उत्तर पश्चिमी प्रशांत महासागरीय तूफान ‘रामासून’ के गुजरात की ओर बढ़ने के कारण दो दिनों में भारी बरसात हो सकती है। राज्य में मानसून का दूसरा चरण प्रवेश कर चुका है। बुधवार को भी राज्य के वलसाड व नवसारी सहित दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र के साथ-साथ पहली बार उत्तर व मध्य गुजरात के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे पिछले कई दिनों से जारी गर्मी से राहत मिली है। अब मानसून के पूरे गुजरात में छाने की पूरी संभावना है। बुधवार को अहमदाबाद के कई इलाकों में रिमझिम बारिश के साथ-साथ धुंध भी दिखी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। अहमदाबाद में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि मानसून ने इस बार करीब एक महीने की देरी से प्रवेश किया है। लेकिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई है। अब राज्य में बुआई का दौर आरंभ होगा। अब तक राज्य के 189 तहसीलों में बारिश हो चुकी है।
नवसारी में मूसलाधार बारिश से ढहा पुल का एप्रोच
करीब महीने भर की देरी के बाद पूरे दक्षिण गुजरात में बारिश का आगाज हो चुका है। मूसलाधार बारिश से जहां किसानों ने राहत की सांस ली है, वहीं सड़क, रास्ते पानी से भरने लगे हैं। भारी बारिश से नवसारी-गणदेवी राजमार्ग पर सोनवाड़ी गांव के समीप अंबिका नदी पर 13.75 करोड़ रुपए की लागत से बने नए पुल का एप्रोच मंगलवार को ढह गया। एप्रोच मार्ग में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी।
मध्य प्रदेश में बारिश होने से सरदार सरोवर नर्मदा बांध के जलस्तर में प्रति घंटे एक सेमी की बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को नर्मदा बांध का जलस्तर 114.40 मीटर रहा।
सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात में बारिश का दौर शुरू हो गया है। सबसे अधिक बारिश वलसाड में दर्ज की गई। यहां पिछले 10 घंटे के दौरान 15 इंच बारिश हुई।
दमण में 10 इंच के अलावा सिलवासा में पिछले 24 घंटे के दौरान 74 मिमी बारिश हुई। वापी में 24 घंटे के दौरान 95 मिमी बारिश हुई। सूरत शहर में बुधवार को बारिश थमी रही।
भरुच में बुधवार को दिन भर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। नवसारी की गणदेवी तहसील में 18 घंटों में 10 इंच बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया। सूरत जिले में बुधवार को सिर्फ मांगरोल, ओलपाड और उमरपाड़ा में बारिश हुई। मांगरोल में 32 मिमी और ओलपाड में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई। उमरपाड़ा में आठ मिमी और तापी जिले के सोनगढ़ में एक मिमी बारिश हुई।
नवसारी में मूसलाधार
नवसारी में मंगलवार शाम 6 बजे शुरू हुई बारिश ने जिले में पानी ही पानी कर दिया। पिछले 18 घंटे में सर्वाधिक बारिश गणदेवी में 250 मिमी (10 इंच) बरसात दर्ज हुई। जबकि जलालपोर तहसील में 121 मिमी (5 इंच), नवसारी में 104 मिमी (4 इंच), खेरगाम में 107 मिमी, वासंदा में 78 मिमी (3 इंच) और चिखली में 46 मिमी (2 इंच) बारिश दर्ज की गई।
वासंदा में दो घंटे में 3 इंच बारिश
वासंदा तहसील में बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुई बारिश ने लोगों के चेहरे खिला दाए। दो घंटे में 78 मिमी बारिश दर्ज हुई। किसान खेती के कामों में जुट गए हैं।