रोध (Barrier)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 10:09

रोध, रोधिकाः
तट के समीप तरंग क्रिया से निर्मित एक निम्न कटक।

सागरीय लहरों तथा धाराओं द्वारा अपतटीय भाग पर गाद (silt), बजरी, रेत आदि के निक्षेप से निर्मित कटक या बांध (embankment) जो उच्च ज्वार तल से ऊंचा होता है। इसका निर्माण प्रायः तट से कुछ दूर तथा तट के समानांतर होता है। तट और रोध के बीच लैगून पायी जाती है। रोध सागर तल से ऊँचे होते हैं और अधिकांशतः उथले तथा मंद ढाल वाले अपतटीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं। ये रोधिका (bar) की अपेक्षा ऊंचे तथा स्थायी होते हैं।