सधुवै दासी, चौरवै खाँसी

Submitted by Hindi on Thu, 03/25/2010 - 12:13
Author
घाघ और भड्डरी

सधुवै दासी, चौरवै खाँसी, प्रेम बिनासै हाँसी।
घग्घा उनकी बुद्धि बिनासै, खाय जो रोटी बासी।।


भावार्थ- साधु को दासी, चोर को खाँसी और प्रेम को हँसी (उपहास) नष्ट कर देती है। इसी तरह जो बासी रोटी खाते हैं उनकी भी बुद्धि नष्ट हो जाती है।