प्रश्न 36 स्वजलधारा कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में क्या प्राथमिकताएं हैं?
उत्तरः- स्वजलधारा के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं मे लागत का 10 प्रतिशत सामुदायिक अंषदान समाप्त किया गया है अब संपूर्ण राषि भारत शासन द्वारा वहन की जाती है।
1. वर्ष 2006-07 व 2007-2008 में परियोजनायें स्वीकृत नहीं की गई है, परन्तु वर्ष 2008-2009 में परियोजनायें पुन: स्वीकृत करने की व्यवस्था की है।
2. वर्तमान में स्वजलधारा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2005-06 तक की सभी अपूर्ण योजनाओं के साथ वर्ष 2009-10 में मंजूर की गयी व वर्तमान स्वीकृत की जाने वाली योजनाओं को पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।