प्रश्न 1 समग्र स्वच्छता अभियान क्या है ?
उत्तरः- समग्र स्वच्छता अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा चलाया जाने वाला माँग आधारित एवं समुदाय केन्द्रित अभियान है।
इस अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्ग, धर्म, सम्प्रदाय के लोगों के स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए, लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के शौचालय विकल्प उपलब्ध कराये जाते हैं।
इस कार्यक्रम का जोर एक सुदृढ़ एवं प्रभावकारी शिक्षा, सूचना एवं संप्रेषण प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता सुविधाओं की माँग उत्पन्न कर, स्वच्छता सुविधाओं की उत्पन्न माँग के लिए सामाजिक विपणन (Social Marketing) उत्पादन केन्द्र तथा ग्रामीण स्वच्छता केन्द्र के द्वारा सुदृढ़ वितरण प्रणाली द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा को गतिवर्धित करना है।
- समग्र स्वच्छता अभियान का उदे्दश्य क्या है
- समग्र स्वच्छता अभियान के प्रमुख प्रावधान क्या है
- समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा पेटर्न
- निर्मल ग्राम पुरस्कार क्या है
- निर्मल ग्राम पुरस्कार'' किसे मिल सकता है
- पंचायतीराज संस्थाओं हेतु निर्मल ग्राम पुरस्कार की पुरस्कार राशि कितनी है
- निर्मल ग्राम ब्राण्ड एम्बेसेड़र क्या है
- निर्मल मध्यप्रदेश का लक्ष्य क्या है
- एन.जी.पी. 'प्लस' अथवा निर्मल ग्राम 'प्लस' क्या है
- उज्जवल ग्राम पुरस्कार'' क्या है
- निर्मल वाटिका उपयोजना क्या है
- निर्मल वाटिका के लिये क्रियान्वयन एजेंसी की व्यवस्था क्या है
- स्वच्छता मित्र'' क्या है
- शाला व आंगनवाड़ी हेतु शौचालय की लागत क्या है
- समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा कार्यक्रम में सरपंच की जिम्मेदारी क्या है
- तो हमें फिर शौचालय क्यों बनाना चाहिए
- हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है, हम शौचालय कैसे बनायेगें
- शौचालय बनाने के लिए जगह कहां से आयेगी
- समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा पेटर्न पर ली जाने वाली पेयजल योजनाओं के अंतर्गत सांगठनिक ढाँचा क्या है
- गड्ढ़े वाले शौचालय की आयु क्या है
- क्या गङ्ढे क़ी गहराई बढ़ना लाभदायक है
- गङ्ढे वाले शौचालय को कितनी लागत में निर्माण कराया जा सकता है
- शुद्व पेयजल स्रोत से शौचालय की कम-से-कम कितनी दूरी होनी चाहिए
- शौचालय के निर्माण के लिए कितनी सामग्री की जरूरत होगी
- क्या वर्षा का पानी जालीदार जुड़ाई के छिद्रा से अन्दर आ सकता है
- 450 शौचालय सीट बेहतर क्यों है
- क्या काली मिटटी अथवा कम पानी सोखने वाली मिट्टी में भी इस प्रकार के शौचालय उपयोगी होंगे
- निर्माण में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
- भूमि की उपलब्धता कम होने पर क्या करें
- क्या लीच पिट वाले शौचालय में वेन्ट पाइप लगाने की जरूरत है
- ए.पी.एल. परिवारों को क्या सुविधा हैं
- आर.एस.एम.(ग्रामीण स्वच्छता केन्द्र) क्या है? यह कैसे उपयोग हो सकता है
- सामुदायिक स्वच्छता परिसर क्या है
- स्वजलधारा कार्यक्रम क्या है
- स्वजलधारा कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में क्या प्राथमिकताएं हैं
- शौचालय निर्माण तथा अन्य जानकारी के लिए कहाँ संपर्क करें