शाला व आंगनवाड़ी हेतु शौचालय की लागत क्या है

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 10:56
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 16 शाला व आंगनवाड़ी हेतु शौचालय की लागत क्या है ?



उत्तरः- ग्रामीण क्षेत्रों में शाला शौचालय के लिए कुल रू.35,000/- प्रति इकाई के हिसाब से धनराशि प्रावधानित है, इस हेतु बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था की जाती है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु शौचालय की लागत 8000/- प्रति इकाई के हिसाब से प्रावधानित है।