प्रश्न 37 शौचालय निर्माण तथा अन्य जानकारी के लिए कहाँ संपर्क करें ?
उत्तरः- समग्र स्वच्छता अभियान व स्वजलधारा से संबंधित जानकारी हेतु हितग्राही संबंधित ग्राम जल व स्वच्छता समिति अथवा ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय अथवा कार्यालय विकास आयुक्त राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन मध्यप्रदेश, बी.विंग द्वितीय तल, विध्यांचल भवन, भोपाल के दूरभाष नं. 0755-2572993 से संम्पर्क कर आवश्यक जानकारी तथा सहयोग प्राप्त कर सकते है।