प्रश्न 32 ए.पी.एल. परिवारों को क्या सुविधा हैं ?
उत्तरः- समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा रिवाल्विंग फण्ड के अंतर्गत 50 लाख रू. प्रति जिले के मान से आवंटन निर्धारित किया जाता है, जिसके अंतर्गत 2000रू प्रति ए.पी.एल. परिवार को लोन स्वरूप दिया जा सकता है, जिसे लाभार्थी परिवार को 10 किश्तों में चुकाना होगा, इस हेतु जिले को पृथक प्रस्ताव भारत सरकार को राज्य शासन के माध्यम से प्रस्तुत करना होता है। ए.पी.एल. परिवारों को समग्र स्वच्छता अभियान अन्तर्गत जिले द्वारा संचालित सूचना षिक्षा संचार गतिविधियों में कवर किया जाता है व तकनीकी मार्गदर्षन दिया जाता है।