प्रश्न 3 समग्र स्वच्छता अभियान के प्रमुख प्रावधान क्या है ?
उत्तर समग्र स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत प्रत्येक घर में शौचालय, विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण का प्रावधान है।
गरीबी रेखा के नीचे के परिवार द्वारा घरेलू शौचालय के निर्माण एवं उपयोग के पष्चात् शासन द्वारा रूपये 2200 प्रोत्साहन राषि प्रदाय करने का प्रावधान है।
इसी प्रकार सरकारी स्कूलों में बालक और बालिकाओं के पृथक-पृथक शौचालय इकाई निर्माण (प्रत्येक इकाई हेतु) रूपये 35,000 का शासन द्वारा प्रावधान किया गया है। समस्त सरकारी आंगनवाड़िया में बालसुलभ शौचालय इकाई निर्माण हेतु रूपये 8000 का शासन द्वारा प्रावधान किया गया है।